बदायूँ जिले के बिसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भ्रष्टाचार का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। चार दिन पूर्व भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जो अभी तक निबटा नहीं और एक दूसरा मामला रुपये लेने का सामने आ गया । हम आपको बता दें कि बिसौली स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात ग्राम यादपुर निवासी आशा ने अपनी संगिनी मालती देवी पर रुपये वीसीपीएम को दिलाने के आरोप लगाए है आरोपो को सुनकर भड़की संगिनी ने आशा को खरी खोटी सुना दी और काफी देर रुपये लेन देन को लेकर हंगामा होता रहा। इस भृष्टाचार से तंग आकर आशा ने नोकरी तक छोड़ने को कह दिया । बताया जाता है कि वी सी पीएम ने रुपये लेने का माध्यम संगिनियों को वना रखा है । वीसी पी एम को लेकर चार दिन पूर्व हुए विवाद में भी अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई । ऐसा लगता है कि अधिकारी भी भृष्ट कर्मचारियों के दबाव में नोकरी कर रहे है l
Posted inMadhya Pradesh