माखन नगर के समीपस्थ ग्राम बुद्ध बाड़ा के समाजसेवी किसान नारायण मीणा प्राकृतिक खेती के माध्यम से 2 वर्ष से प्राकृतिक खेती के माध्यम से फसल ले रहे हैं साथ ही जिले के किसानों को प्रेरित करने का सराहनीय कुशल प्रयास कर रहे हैं नारायण मीणा कहते हैं अब समय आ गया है किसान भाइयों को प्राकृतिक खेती की ओर जल्द से जल्द रुख करने की जरूरत है वर्तमान समय में जिस पद्धति से कीटनाशक आधारित खेती हो रही है इससे जमीन पर दुष्प्रभाव पड़ेगा प्राकृतिक के उत्पादों को आप अपनाने की बात कहते हैं आपने अपने खेत में प्राकृतिक पद्धति से सब्जी उत्पादन चना गेहूं की फसल उगाई है जिसके परिणाम बेहतर आए हैं मीना जी कहते हैं प्राकृतिक पद्धति से उत्पाद से समाज किसान पूर्ण स्वस्थ रहेगा इस पद्धति से आप की जमीन भी उर्वरक क्षमता से हमेशा परिपूर्ण रहेगी आपने क्षेत्र के किसानों से प्राकृतिक खेती का तरीका अपनाने की सलाह एवं अपील की गई है आप क्षेत्र में भ्रमण कर किसान भाइयों को प्रेरित करने का जो काम कर रहे हैं उसकी सर्वत्र जगह सराहना की जा रही है
Posted inMadhya Pradesh