नगर पंचायत दे रहा है बीमारियों को दावत गंदगी से भरी नालियां से उठ रही है दुर्गंध जिम्मेदार बेखबर:रिपोर्ट मुबीन खान
गरौठा झांसी|सरकार द्वारा स्वच्छ मिशन के लिए लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन लापरवाह कर्मचारियों की वजह से कस्बा में स्वच्छता मिशन हवा हवाई साबित हो रहा है|
स्वच्छता अभियान केंद्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है लेकिन कस्बा नगर प्रशासन सफाई को लेकर गंभीर नहीं है|
खुद नगर पंचायत के पास बेहद गंदगी एवं कचरे से भरी नालियां से भयंकर दुर्गंध उठ रही है जिससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका बढ़ गई है|
गंदगी एवं कूड़े से बचबजाती नालियां मच्छरों के प्रजनन में सहायक साबित हो रही हैं|
नगर पंचायत में सफाई की स्थिति बदतर हो गई है जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं देते नालियों से उठ रही दुर्गंध से जीना दुश्वार है|
सबसे चौंकाने वाली बात है कि नगर पंचायत के बगल में ही 2 हफ्ते से गंदगी से नालियां भरी पड़ी हुई हैं|
फिर भी जिम्मेदार कर्मचारियों की लचर शैली की वजह से आम जनता को कठिनाइयों का सामना उठाना पड़ रहा है| समद अली I