छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत आने वाले तहसील चांद नगर के ग्राम पोनिया हुआ चैत्र नवरात्र में धर्ममय ग्राम पोनिया स्थित माता मंदिर में 84 कलश की हुई स्थापना साथी प्रतिदिन भारी मात्रा में मात्रशक्तियां भजन संध्या के साथ जस कीर्तन किया जा रहा है और प्रतिदिन सुबह शाम को भारी संख्या में गांव के सभी समस्त ग्रामवासी सहित क्षेत्र के सभी ग्रामों के लोग इस सुबह शाम को माता जी की महाआरती में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं बताया जा रहा है कि प्रतिवर्ष यहां पर कलश की स्थापना की जाती है और इसी प्रकार महाआरती कर गांव के समस्त लोगों का सहयोग यहां पर प्राप्त होता है जिससे यहां पर माता रानी सबकी मनोकामना को पूर्ण करती हैं तथा यह सिद्ध एवं प्रसिद्ध प्रतिष्ठित माता मंदिर पोनिया का माना जाता है कहा जाता है कि यहां पर जो भी व्यक्ति मनोकामना लेकर आता है वह मनोकामना यहां पर पूर्ण होती है और यह एक मात्र स्थान ग्राम पोनिया का आस्था का केंद्र बन चुका है जो कि पूरे जिले में बहुचर्चित है।
Posted inMadhya Pradesh