छिन्दवाड़ा केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज छिंदवाड़ा जिले के हर्रई विकासखंड के ग्राम आँचलकुण्ड में श्री दादा धूनी वाले दरबार आँचलकुण्ड धाम में पहुंचे और उन्होंने मंदिर में भक्तिभाव से पूजा अर्चना की एवं देश के सुख-समृध्दि की कामना की । इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, खजुराहो सांसद वी.डी.शर्मा और प्रदेश के गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा भी उनके साथ में थे केन्द्रीय गृह मंत्री शाह श्री दादा धूनी वाले दरबार आँचलकुण्ड धाम में पहुंचकर माँ नर्मदा के अनन्य पुजारी परिक्रमावासी एवं नागा साधुओं के प्रथम गुरु गौरीशंकर महाराज के परम शिष्य केशवानन्द जी महाराज एवं हरिहर भोले भगवान साईंखेड़ा धाम के परम शिष्य कंगालदास जी महाराज एवं शिष्य रतनदास जी महाराज के समाधि स्थल पर भी पहुंचे ।उन्होंने श्री दादा धाम परिसर में धर्मगुरू भुमकाओं व उनके शिष्यों का शॉल श्रीफल देकर सम्मान भी किया और मंदिर परिसर में मौजूद श्रध्दालुओं व ग्रामवासियों से आत्मीय संवाद भी किया इस अवसर पर अन्य विशिष्ट जनप्रतिनिधि, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जैसवाल व एसडीएम मनोज प्रजापति सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे सीनियर पत्रकार ललित रघुवंशी एवं समस्त मीडिया ने कार्यक्रम का जायजा लिया तो लगभग अलग-अलग जिलों से लोगों की उपस्थिति देखा गया एवं छिंदवाड़ा के कइयो दिग्गज नेताओं ने छिंदवाड़ा की भूमि पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत किया प्रशासन हर तिराहा एवं चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहा और शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम संपन्न हुआ।
Posted inMadhya Pradesh