आज दिनांक 26/3/2023 कांग्रेस ने धनबाद सहित पूरे देस में सत्याग्रह किया । धनबाद में महात्मा गांधी के प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह आंदोलन किया,इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के बैरिस्ट नेता मौजूद रहे, जिनमे भूतपूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, बैरिस्ट नेता अशोक सिंह,जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष रसीद राजा अंसारी, बैरिस्ट नेता राजेश सिंह यादव,नवनीत सिंह नीरज, योगेंद्र सिंह योगी, पप्पू पासवान,पप्पू तिवारी समेत सैंकड़ों नेता एवम कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे, श्री जलेश्वर महतो ने कहा कि हम डरने वाले नही है जब तक हमारे नेता राहुल गांधी ने जो मुद्दा उठाया हम सभी कार्यकर्ता राहुल जी के साथ हैं,नवनीत नीरज ने कहा कि पूरे देश में कार्यक्रताओं में उबाल है सरकार ने राहुल गांधी के साथ जो किया है उसको लेकर सत्याग्रह आंदोलन पूरे देश में चल रहा है, बैरिस्ट सदस्य राजेश सिंह यादव ने कहा कि पहले भी सजा होने के बाद सदन से बर्खास्त किया गया है,लेकिन मोदी सरकार ने जिस आनन फानन में एक दिन में बर्खास्त किया ऐसा इतिहास में कभी नहीं हुआ, जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि देखिए इस धारा में किसी को भी दो वर्ष कि सजा नहीं हुई लेकिन राहुल गांधी जी को एक छोटी सी बात में सजा कर दिया एवम सदन से बर्खास्त कर दिया, कार्यकारी अध्यक्ष रसीद राजा अंसारी ने कहा कि देस में अघोषित रूप से आपात काल इस सरकार ने लागू कर दिया है,अशोक सिंह ने कहा कि ये सरकार समूचा विपक्ष को ई डी सीबीआई के द्वारा फंसा रही है। मौके पर बीजेपी विधायक राज सिन्हा भी पहुंच गए उन्हों ने सत्याग्रह करने से मना किया कहा कि ये आप लोग कोर्ट के आदेश का अवमानना कर रहे हैं, इस बात पर कांग्रेस कार्यकर्ता एवम बीजेपी विधायक में नोक झोंक भी हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ता मोदी मुर्दा बाद के नारे लगाते रहे ,टकराव की इस्थिति आ गई
Posted inJharkhand