चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व मेँ कोया पुनेम सार का आयोजन दिनांक 26,3,2023से 30,3,2023तक धनौरा तहसील के ग्राम सारंगपुर मेँ चल रहा है! स्लग 2-प्रांतीय गोंडी धर्माचार्य दादा प्रेमसिंग सल्लाम के मुखारविन्द से कोया पुनेम सार का वाचन किया जा रहा है! एंकर -आप देख रहे हैं न्यूज़ इंडिया 24और अब खबर mp के सिवनी जिला के आदिवासी बाहुल्य धनोरा ब्लाक के ग्राम सारंगपुर से जहाँ पर सकल आदिवासी समाज के सहयोग एवं बड़ादेव के आशीर्वाद से, प्राचीन गोंडवाना धर्म संस्कृति और समाज क़ो जाग्रत करने के उद्देश्य क़ो लेकर कोया पुनेम सार का आयोजन रखा गया है जिसमें कथा व्यास प्रांतीय गोंडी धर्माचार्य दादा प्रेमसिंग सल्लामजी के साथ भारी संख्या मेँ ग्रामवासियो के द्वारा हर्षउल्लास और बाजोगाजों के साथ कलश यात्रा, और ग्राम भृमण के बाद कथा आरम्भ हुई!जो कि आगामी 30,3,2023तक चलेगी!आयोजन समिति के द्वारा जनता जनार्दन से अधिक से अधिक संख्या मेँ आकर कोया पुनेम सार सुनने आने आमंत्रित किया है!
Posted inMadhya Pradesh