बाजपुर।सरकार का नया साल नई मिसाल के शुभ अवसर पर ब्लॉक परिसर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया।शिविर में लगभग 66 शिकायतें दर्ज की गई जिसमें से संबंधित विभागों को 1 सप्ताह के अंदर निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया।कुछ शिकायतों पर तत्काल प्रभाव से मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। एसडीएम राकेश तिवारी ने बताया जिले के लगभग सभी अधिकारी शिविर में मौजूद रहे शिविर में शिकायत करने वालों में राशन कार्ड वृद्धा पेंशन,दिव्यांग पेंशन,आधार कार्ड,विद्युत विभाग,संबंधित अधिक शिकायतें दर्ज कराई गई।इनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित कर दिया गया है कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है।पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में 1 साल पूर्ण होने पर नए साल की नई मिसाल के शुभ अवसर पर बहुउद्देशीय शिविर लगाया गया जिसमें विधानसभा क्षेत्र वासियों की समस्या को प्रमुखता से निस्तारण करने के लिए कहा गया है संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है शिकायत करने वालों की शिकायतों को तत्काल प्रभाव से निस्तारण किया जाए।
Posted inUncategorized