बनास अमूल डेयरी का हुआ भव्य उद्घाटन किसानों की खत्म होगी समस्याएं एंकर- खबर कानपुर देहात से हैं जहां किसानों के चेहरों पर दौड़ी खुशी की लहर आपको बता दें कि जनपद के बनास अमूल डेरी प्लांट यूनिट माती कानपुर देहात के द्वारा आज दिनांक 26/03/2023 को किया गया पंचायत ररौख में किसानों के लिए मशीनें भेज दूध कलेक्शन सेंटर को संचालित जिस से किसान के दुग्ध का मिलेगा उच्चतम रेट खत्म होंगी किसानों के दूध के रेट की चली आ रही समस्याएं साथ ही इस मौके पर नगर क्षेत्र के सभी सम्मानित किसान भाई एवं बनास अमूल सेंटर ररौख के अध्यक्ष रामशरण अवस्थी एवं सचिव अवधेश मिश्रा तथा समस्त सदस्यगण समेत,साधन सहकारी समिति अकबरपुर की डायरेक्टर श्रीमती कमलेश त्रिपाठी पति शिवकुमार त्रिपाठी , प्रधान भूपेंद्र राजपूत , मुरली पशु आहार के फील्ड ऑफिसर उपेंद्र पाल, तथा बनास डेरी अमूल यूनिट माती के सीनियर अधिकारियों समेत, बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक डिलबल के मैनेजर पीयूष त्रिपाठी आदी उपस्थित रहे
Posted inuttarpradesh