उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गायों के संरक्षण को लेकर बेहद गंभीर है, हर गांव में गौ वंशो के लिए बकायदा गौ शाला बनाए गए है, गौ तस्करों पर कठोर कार्यवाही की जा रही, सड़को पर घूमने वाले दुधारू पशुओं को पकड़ कर उन्हे गौ शाला में रखा जा रहा है, उनके लिए बकायदा चारे का प्रबंध सरकार कर रही, इस सबके बीच अब बस्ती में गौ वंशो के लिए एक नया फरमान जारी हुआ है, अपर जिला अधिकारी कमलेश चंद्र ने जेल में गौ शाला खोलने का निर्देश दिया है, जिसके बाद अब प्रशासन की मनसा पर विपक्ष द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे, खुली आसमान में रहने वाले जानवरों को अब जेल के अंदर रखा जाएगा। एडीएम ने इस बावत बताया कि जेल में एक गौ शाला खोले जाने की शुरुवात की जा रही है, जिसको लेकर पूरी प्लानिंग कर ली गई है, लोगो से दान स्वरूप बीस गाय लेकर उन्हें जेल के अंदर बन रहे गौ शाला में रखा जाएगा, जिसकी देखभाल जेल में बंद कैदी ही करेंगे, उनके खाने का इंतजाम जेल के जिम्मेदार ही करेंगे। एडीएम ने बताया कि जेल के कैदियों से बचा खाना गायों को खिलाया जायेगा। जेल के अंदर गौ शाला बन जाने से कैदियों को शुद्ध दूध पीने को मिलेगा, ताकि उनकी सेहत दुरुस्त रहे।
Posted inuttarpradesh