पानसेमल,,,,
पानसेमल नगर के खेतिया सेंधवा स्टेट हाइवे पर स्थित लगभग 64 करोड़ की भूमि पर तहसीलदार सहित प्रशासनिक अमले द्वारा कलेक्टर के आदेश पर किया आधिपत्य ।
पानसेमल से मुकेश खेरे की रिपोर्ट
पानसेमल खेतिया सेंधवा स्टेट हाईवे पर स्थित भूमि पर प्रशासनिक अमले द्वारा कलेक्टर न्यायालय में विचाराधीन लगभग 15 एकड़ भूमि पर आधिपत्य करने की प्रक्रिया संपन्न की गई।प्रकरण की जांच कर रहे तहसीलदार राकेश सस्तिया के प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा द्वारा पारित आदेश के अनुसार खेतिया सेंधवा स्टेट हाइवे पर स्थित 6.097 भूमि जिसका सर्वे क्रमांक 41/1 की भूमि पर निजी नाम हटाकर शासन के नाम पर किया जाएगा। उक्त भूमि की अनुमानित कीमत ₹,64 करोड़ से अधिक बताई जा रही है।आपको बता दे की उक्त भूमि पर प्रकरण 6 माह के लगभग समय से कलेक्टर कार्यालय में चल रहा था।और प्रशासन द्वारा अब सर्वे की भूमि में 6 व्यक्तियों के नामों को हटाकर शासकीय भूमि में दर्ज किया जाएगा।राजस्व कर्मचारी और नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा भूमि का सीमांकन किया गया।और शासन के आधिपत्य का बोर्ड लगाया गया।इस दौरान पानसेमल तहसीलदार राकेश ससतैया,नगर परिषद सीएमओ शिव जी आर्य,पुलिस थाना प्रभारी लखन सिंह बघेल नायब तहसीलदार सुनील सिसोदिया,नगर परिषद स्वच्छता शाखा दरोगा सतिलाल मराठे,क्षेत्र के पटवारियों सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
बाइट तहसीलदार राकेश सस्तिया