सीधी – भुईमाड़ मे चैत्र नवरात्रि के पंचमी तिथि को संपन्न हुई महाआरती

चैत्र नवरात्रि के पंचमी तिथि को सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी के भुईमाड़ मे मासिक महाआरती का क्रम संपन्न हुआ, हर माह की भांति इस माह भी माह के चौथे रविवार को कठौतिया शिव मदिर के पास क्रम संपन्न हुआ, आपको बता दें कि भगवती मानव कल्याण संगठन एक धार्मिक संगठन जो कि धर्मरक्षा, राष्ट्ररक्षा, मानवता के सेवा के लिए सर्मपित संगठन हैं, संगठन के कार्यकर्ता देश भर मे निशुल्क रूप से घर घर जाकर आरती चलीसा पाठ कराते है,भगवती मानव कल्याण संगठन के केन्द्रीय कार्यलय से निद्रेशन पर माह के चौथे रविवार को कुशमी तहसील के कठौतिया शिव मंदिर के पास नशामुक्त सीधी खुशहाल सीधी निर्माण के लक्ष्य को लेकर महाआरती का क्रम का आयोजन किया गया था, आपको बता दें कि हमेशा से ही भगवती मानव कल्याण संगठन शासन प्रसासन का सहयोगी रहा है एवं जनकल्याण के लिए हमेशा से आगे आता रहा है, महाआरती के क्रम मे गुरुवर श्री का जयकारा वृजेश पनिका जी एवं माँ का जयकारा हीना देवी पनिका जी के द्वारा लगवाया गया, यह कार्यक्रम संगीतमय तरीकें के साथ महाआरती संपन्न हुआ, भगवती मानव कल्याण संगठन के कुशमी तहसील अध्यक्ष प्रेमलाल गुप्ता जी एवं श्रीकांत मिश्रा,रामानंद पनिका जी के द्वारा चिंतन प्रदान किया, उन्होंने कहा कि संगठन का कार्य और भी तेजी से साथ करने की आवश्यकता है, इस दौरान कुंजलाल पनिका, जमुना विश्वकर्मा,सेनजीत पनिका,रामकरण पनिका, मुन्ना लाल गुप्ता, सोमनाथ सिंह सहित क्षेत्रीय माँ के भक्त एवं कार्यकर्ता शामिल रहे, वहीं इस कार्यक्रम में आये सभी माँ भक्तों का भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से धौहनी बिधानसभा प्रत्याशी राजू पनिका के द्वारा आभार व्यक्त किया गया, उक्त कार्यक्रम के बाद आवश्यक बैठक भी किया गया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *