कम्युनिटी हेल्थ सेंटर रामपुर चानन में कार्य कर रहे जीएनएम सुधा श्री पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगने का काम जारी है इसको लेकर पूर्व के दिनों में भी पंचायत समिति की बैठक में भी प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को परेशान करना और उनसे खुशनामा के तौर पर रकम लेने की बात सामने आई थी इसको लेकर अधिकारियों के द्वारा डांट डपट भी किया गया था लेकिन कारनामा ढाक के तीन पात वाली ही रह गई पुनः 25 मार्च शनिवार की दोपहर जिलाधिकारी की बैठक मुखिया लोगों के साथ योजनाओं की जानकारी को लेकर होने के दरम्यान संग्रामपुर पंचायत के मुखिया दीपक सिंह ने फिर सुधा श्री पर आरोप लगाते हुए जांच करने की बात कही। वही मननपुर के ही बंटी वर्मा ने जिलाधिकारी से शिकायत कर कहा कि सुधा श्री टांका लगाने और टांका खोलने में भी लोगों से रिश्वत मांगती है जिसको लेकर जिलाधिकारी ने फौरन सीएस को बात बताते हुए बदली कर वापस पुराने स्थान पर तबादला कर देने का आदेश दिया। जिसको लेकर सुधाश्री का ट्रांसफर कंफर्म हो गया इसको लेकर इलाके में चर्चा होते ही लोगों ने दवे मुंह कहा कि चलो अच्छा हुआ।
Posted inBihar