जिले में पुलिस प्रशासन को चोरों ने चैलेंज कर कई ऐसे घटना का अंजाम देते आ रहे हैं। डायल 112 कि पुलिस द्वारा रात में गस्ती करने के बाद भी चोरों ने खुलेआम चुनौती दे रहे हैं जबकि दिन में भी बाइक चोरी कई जगहों पर हो से जाती है। वही एक ताजा मामला सेमरिया गेट के पास छड़ गोदाम का ताला तोड़कर चोरों ने कई सामान का चोरी कर लिया। जानकारी के मुताबिक बताया गया कि भभुआ वार्ड 18 निवासी ब्रह्मानंद केसरी का सेमरिया गेट के पास छड़ और लोहे का गोदाम था। जहां गुरुवार की रात्रि में गोदाम का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी कर लिया। वही गोदाम के मालिक ब्रह्मानंद केसरी ने बताया कि गुरुवार की रात्रि में चोरों ने घटना का अंजाम देकर लगभग 20 क्विंटल छड़ 2ac एक इनवर्टर दो बड़े बैटरी दो कैमरा एक वाशिंग मशीन और एमबीआर चोरों ने चोरी करके ले गया है। यही नहीं बगल के कबाड़ की दुकान में सो रहे मोतीहारी निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि 15 से 20 की संख्या में आए चोरों ने बुरी तरह से मारपीट कर घायल भी कर दिया इसके बाद कबाड़ के अंदर मकान में बने पिलर चोरों ने कबाड़ के स्टाफ को बांध दिया। उसके बाद छड़ गोदाम के अंदर ट्रक लगाकर सारे सामान की चोरी कर लिया फिर उसके बाद सुबह हुआ तो कबाड़ दुकान के मालिक शाहीद जब वहां पहुंचा तो उसके स्टाफ को पिलर में बांधा हुआ देखा गया। वहीं स्टाफ ने सारी बात बताई फिर उसके बाद कबाड़ के मालिक शाहीद ने गोदाम मालिक ब्रह्मानंद केसरी को फोन किया। जहां मौके पर पहुंचा तो गोदाम से छड़ के साथ बहुत सारे सामान गायब पाए गए। फिर इस मामले में सदर थाने में आवेदन भी दिया गया है। उसके बाद कैमूर पुलिस अधीक्षक हृदय कांत के द्वारा घटनास्थल पहुंचकर मामले का जांच किया गया है। वही इस मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीआईओ की टीम भी जाकर घटनास्थल का जांच किया है।
Posted inBihar