शनिवार 25 मार्च को पंचायत के मुखिया और मुखिया प्रतिनिधि से जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने प्रखंड कृषि सभागार में बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायतों में जंक्शन चेंबर,आउटलेट, सोखता,कुआं, नल जल आदि की जानकारी उनकी कमियों और कार्य कैसे पुरा हो इसको लेकर बैठक की। वही बैठक में हर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने बारी बारी से जंक्शन चेंबर,आउटलेट, सोखता,कुआं, नल जल आदि की जानकारी देकर बाकी कार्यों को निपटारा करने के लिए एक सप्ताह ही मांग की। मुखिया दीपक सिंग ने सड़क,पोखर का रास्ता, नेट न होने से मजदूरों की हाजिरी नहीं बन पाना आदि समस्या रखी।जिलाधिकारी ने कहा लाखोचक पंचायत में दो साल से एक ही योजना को रिपीट किया जा रहा है ऐसे में जांच की कार्यवाही मैं खुद करूंगा। वही डीडीसी ने कहा कि योजना को ऐसे पुरा करे जिससे लोगो को पता चले की योजना पुरी हुई है।
Posted inBihar