ग्यारसपुर के माला देवी मंदिर के नीचे स्थित अमर्रा तालाब में हजारों मछलियां मृत पाई गई है, आशंका जाहिर की जा रही है कि करंट लगने के कारण मछलियां काल के गाल में समा गई हैं । उल्लेखनीय है कि उक्त तालाब से नगर के पशु, वन्य जीव जंतु पानी पीते हैं । मछलियों के मरने के कारण पानी दूषित हो गया है । एवं आसपास दुर्गंध फैल गई है । जिस कारण नगर के पशु, जीव जंतु यदि पानी पियेंगे तो बीमार पढ़ जायेगें, संभवत उनकी जान भी जा सकती है । इस संबंध में तालाब के पास खेती करने वाले किसान तुलसीराम अहिरवार ने बताया है कि तालाब के पास खुदी डबरी में हजारों मछलियां मर गई है । मरी हुई मछलियां पानी के ऊपर तैर रही हैं, इनमें कई मछलियां काफी बड़ी हैं, साथ ही छोटी मछलियां एवं सांप पानी में तैर रहे हैं । आशंका व्यक्त की जा रही है कि उक्त मछलियां तालाब में करंट फैलने का कारण मर गई हैं । ग्रामीणों ने तालाब से उक्त मरी हुई मछलियों को निकाल कर सफाई कराने की मांग की है ।
Posted inMadhya Pradesh