स्लग रामनगर में दिमागी बुखार को लेकर शुरू हुआ टीकाकरण अभियान
शहर रामनगर
रिपोर्टर मौहम्मद कैफ खान
एंकर बच्चों में तेजी के साथ खेल रहे दिमागी बुखार को लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मूड में है इस बुखार से बचाव के लिए रामनगर में भी स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों के लिए टीकाकरण का अभियान शुरू कर दिया है सोमवार को एमपी इंटर कॉलेज में बनाए गए टीकाकरण केंद्र पर अभियान का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम न करते हुए सभी अभिभावकों से इस टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करने की अपील की वही कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक ने बताया कि टीकाकरण अभियान को लेकर रामनगर में 4 केंद्र बनाए गए हैं प्रथम दिन इन सभी केंद्रों पर 16 सौ बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है उन्होंने बताया कि यह टीका 1 से 15 वर्ष तक के बच्चों को लगाया जाएगा तथा 4 सप्ताह तक यह अभियान चलाया जाएगा इसके बाद यदि जो बच्चे इससे छूट जाएंगे उनके लिए शीघ्र अगली तिथि घोषित करते हुए उनका टीकाकरण किया जाएगा डॉ कौशिक ने सभी से सहयोग की अपील की है।
वाइट डॉ प्रशांत कौशिक नोडल अधिकारी
Posted inOther States