आज मदनपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत चेईनवादा, खिरियावां और सलैया पंचायत सरकार भवन में मुखिया के अध्यक्षता में ग्राम सभा और जल संचयन संगोष्ठी और शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।ग्राम पंचायत खिरियावां में मुखिया सविता देवी के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन और पंचायत के सभी वार्ड सदस्य शामिल हुए वहीं चेईनवादा में मुखिया विकाश कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह के द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया जबकि सलैया में मुखिया मनोज कुमार चौधरी के द्वारा बैठक आयोजित किया गया उक्त सभी जगहों पर आयोजित जल संचयन संगोष्ठी में शामिल ग्रामीणों बताया गया कि पानी प्राणियों के लिए कितना महत्वपूर्ण है।इसकी महत्ता की जानकारी लोगों को दी गई।जल ही जीवन है।जल नहीं तो जीवन की कल्पना भी करना मुश्किल है।जल की एक एक बुंद अनमोल है।जल को बर्बाद करने से रोकें।अपने परिवार को भी जल की एक एक बुंद के महत्व को बताएं।जल संचयन करें।आज जिस तरह पीने की पानी मुसिबत बनते जा रहा है।आने वाले दिनों में एक बिकराल रुप ले सकता है। समस्या बचाव के लिए एक ही उपाय है।वह है पानी को बर्बादी से रोकना ।इस अवसर पर ग्रामीणों को जल संचयन को लेकर शपथ दिलाया गया।मैं पानी बचाने और उसके विवेक पूर्ण की शपथ लेते हैं।जल का समुचित सदुपयोग करेंगे।पानी की हर एक बुंद का संचयन करेंगे और कैच द रेन अभियान को बढ़ावा देने में सहयोग करेगें।
Posted inBihar