सोनो प्रखंड मुख्यालय के समीप ई किसान भवन में गुरुवार को मुखिया संघ के अध्यक्ष जमादार सिंह के नेतृत्व में बैठक आयोजित में प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया उपस्थित होकर पंचायत के विकास के मुद्दों पर विचार किया गया, मुखिया संघ के द्वारा प्रस्ताव पास किया गया जिसमें मुख्य रुप से पंचायत में चल रहे मनरेगा योजना के तहत राजस्व कर्मचारी, नए राशन कार्ड निर्गत को लेकर, स्वच्छता कर्मी, समेत पंचायत सचिव,व कार्यपालक सहायक, इंद्रआवास सहायक सभी अपने-अपने पंचायत में कार्य दिवस में उपस्थित रहने का आदेश दिया गया, संघ के द्वारा पंचायती राज अधिनियम के तहत सभी जनप्रतिनिधियों को मान सम्मान दी जाएं ताकि पंचायत के अंतर्गत पंचायत वासियों को किसी प्रकार की समस्या न हो मुखिया संघ के द्वारा बैठक में हुए निर्णय पर उच्च पदाधिकारी ध्यान नहीं देंगे तो मुखिया संघ के द्वारा बाध्य होंगे, इस मौके पर उपस्थित दहिया री पंचायत के मुखिया भीम रजक, गंदर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार, पैरामटियाना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल, लखनकियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिगंबर पांडे, नैयाडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इतवारी यादव, लाली लेवड़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रोहित यादव,बैलमबा पंचायत के मुखिया मोहम्मद गीयास आंसारी,कैशौफरका पंचायत के मुखिया गणेश तुरी, समेत दर्जनों मुखिया मौके पर उपस्थित थे,
Posted inBihar