रानीगंज के राजबाड़ी इलाके में स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में एक व्यक्ति द्वारा एक कुत्ते पर ईंटा से हमला किया गया। इस बारे में पशुओं के लिए काम करने वाली सामाजिक संस्था अयुदार के एक सदस्य उज्ज्वल मुखर्जी ने बताया की किसी ने पेप्सी नामक उनके कुत्ते पर हमला किया। उसे ईंटे से मारा जिससे उसके सर और मुंह से खून निकल रहा था। उन्होंने तुरंत आयुदार के सदस्यों को इसकी सूचना दी। वह तुरंत आए और कुत्ते का इलाज शुरू हुआ । आयूदार के सदस्यों के साथ पुलिस में भी घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस की एक टीम आई थी और उन्होंने बताया कि किसने कुत्ते पर हमला किया इसकी जानकारी मिलते ही उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उज्ज्वल मुखर्जी ने इस घटना की कड़ी निन्दा की और कहा कि बेजुबान पशुओं पर इस तरह के अत्याचार बंद होने चाहिए और दोषी व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि आने वाले समय में कोई भी ऐसी हरकत न करे!
Posted inUncategorized