निवासी बुधन दत्ता की दोबारि स्थित सोलह एकड़ जमीन खेत और घर लेकर bccl के बड़े अधिकारियों द्वारा मिलीभगत से फर्जी कागजात बनवाकर बाहरी लोगो को मुअवजा और नौकरी दे दी गई। झारखंड के मूल रैयत बुधन दत्ता के दोनो बेरोजगार पुत्र जिसमे से एक विकलांग भी है आज दर दर अपने अधिकार के लिए भटक रहे और bccl की प्रताड़ना का शिकार हो रहे । इस मामले में बुधन दत्ता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया लगभग सवा पांच एकड़ जमीन पर कोर्ट के द्वारा बुधन दत्ता के पक्ष में जमीन का मालिकाना हक का फैसला आने के बावजूद आज बुधन दत्ता और उनका परिवार दर दर भटक रहे। यहां तक कि बीसीसीसीएल के ऑफिस जाने पर अपमानित और गली गलौज भी किया गया यहां तक कि bccl के द्वारा उन्हें जेल भी भिजवाया गया। आज बुधन दत्ता और उनके दोनो पुत्र रणधीर वर्मा चौक पर धरना पे बैठे है। उनका कहना है की अगर इनके साथ न्याय नहीं होगा तो ये भूख हड़ताल और आत्मदाह तक करने पर मजबूर होंगे ।
Posted inJharkhand