स्लग -ब्रैकिंग-वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने सेंचुरी पेपर मिल पर श्रमिकों के शोषण पर उठाए सवाल ,7 दिन का दिया अल्टीमेटम-
रिपोर्टर , सचिन गुप्ता
स्थान -लालकुआं,
एंकर -वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं खड़कपुर के ग्राम प्रधान शंकर जोशी ने प्रेस वार्ता करते हुए भाजपा की डबल इंजन की सरकार पर जन विरोधी नीतियों के तहत किए जा रहे कार्यों पर निशाना साधा तो वही स्थानीय उद्योगों में उत्तराखंड के मूल निवासियों के लिए बनाए गए 70% रोजगार दिए जाने का पालन न करने पर सरकार पर उंगली उठाई, वही कांग्रेसी नेता शंकर जोशी ने लाल कुआं में स्थित सेंचुरी पल्प एंड पेपर में वर्षों से कार्यरत संविदा कर्मियों के साथ मिल प्रबंधन द्वारा शोषण किए जाने वह उन्हें नौकरी से बाहर किए जाने पर आक्रोश जताते हुए कहा की अगर मिल प्रबंधन 7 दिन के अंदर बाहर किए गए संविदा कर्मियों को कंपनी के अंदर नहीं लेता है या कोई रास्ता नही निकलता तो वह मिल के गेट के समक्ष आंदोलन करेंगे और उसके बाद उग्र आंदोलन की जिम्मेदारी प्रशासन वह मिल प्रबंधन की होगी, वहीं उन्होंने लगातार श्रमिकों के साथ उत्तराखंड में हो रहे अन्याय के लिए भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जो सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही और ना ही युवाओं के साथ हो रहे शोषण पर उनका साथ दे रही है तो ऐसे में कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरते हुए अपने युवाओं का साथ देगी,
वही युवा कांग्रेस नेता शंकर जोशी ने आईएसबीटी और शहीद मोहन नाथ गोस्वामी मिनी स्टेडियम अभी तक नहीं बनाए जाने पर भी सवाल उठाए तथा कहा कि जो सरकार शहीदों को सम्मान देने की बात करती है धरातल में वह कितना सम्मान दे रही है वह साफ दिखाई दे रहा है वर्षों से अभी तक ना तो स्टेडियम बन पाया है और ना ही आईएसबीटी जैसी योजना अभी तक धरातल में शुरू हो पाई है,
वही अघोषित बिजली कटौती पर किसानों से लेकर एक आम आदमी तक जो नुकसान हो रहा है उस व्यवस्था को दुरुस्त करने की जल्द मांग की है और कहा कि लाल कुआं विधानसभा की ज्वलंत समस्याओं का त्वरित निवारण सरकार को करना होगा जिसमें सरकार अभी तक विफल रही है तथा कॉन्ग्रेस पार्टी के उच्च पदाधिकारियों से वार्ता हो रही है और जल्दी ही कांग्रेस सरकार सड़क से लेकर सदन तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी,
बाइट- शंकर जोशी ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं ग्राम प्रधान,