आपको यदि कोई ये कहे कि मालिक के पानी का बिल नहीं भरने की कीमत एक भैंस को चुकानी पड़ी तो आप को यकीन नहीं होगा लेकिन यह बात बिल्कुल सच है। ग्वालियर शहर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें नगर निगम के अधिकारियों के निर्देश पर एक पशुपालक की भैंस को निगम कर्मचारी सिर्फ इसलिए खोलकर ले गए कि उसने पानी का करीब 1 लाख 29 हजार रुपये का बकाया बिल जमा नहीं करा था। इसके साथ ही नगर निगम इन दिनों शहर में संपत्ति कर, जल कर के बकायादारों के खिलाफ वसूली अभियान चला रही है.आपको बता दें कि ग्वालियर में वार्ड क्रमांक 35 के डलिया वाला मोहल्ले में रहने वाले डेयरी संचालक बाल कृष्ण पाल के घर नगर निगम की टीम जा पहुंची, निगम अधिकारियों ने उन्हें जल कर की बकाया राशि 1 लाख 29 हजार रुपये जमा कराने कराने के लिए कहा लेकिन जब डेयरी संचालक ने इसमें असमर्थता जताई तो कार्यपालन यंत्री संजय सिंह सोलंकी के निर्देश पर नगर निगम के कर्मचारियों ने उसकी घर में बंधी एक भैस जब्त की और उसे खोलकर ले गए। कार्रवाई में वसूली स्टाफ के साथ सहायक यंत्री के सी अग्रवाल, अवनीश गुप्ता उपयंत्री एवं मदाखलत टीम के साथ श्रीकांत सेन आदि शामिल थे।
Posted inMadhya Pradesh