चैत नवरात्रि पर्व एवं गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पर पिपलधार के पास खेरखेडी धाम में शिव कथा का आयोजन किया गया जो कि आज से प्रारंभ होकर 28 मार्च तक चलेगी जिसमें असंख्य श्रद्धालुओं ने भाग लिया ग्राम खजूरी के मंदिर से विशाल कलश यात्रा प्रारम्भ हुई जो खेरखेडी धाम पहुंच कर कथा वाचक रवी कृष्ण द्वारा शिव कथा प्रारम्भ की महाराज जी ने बताया कि कई अश्वमेध यज्ञ के बराबर एक मात्र शिव कथा होती है जिसका की श्रवण करने से मनुष्य की पिछले जन्मों के पापों का नाश होकर पूर्णय का उदय होता है शिव कथा में मानव को जीवन में मन, कर्म,वचन से किस प्रकार पालन करते हुए अपना जीवन यापन करना चाहिए बहुत ही अच्छा उदाहरण दिया है कथा के मुख्य आयोजक निरंजन सिंह यादव शांतादेवी यादव एवं मुख्य यजमान रवींद्र यादव रीना यादव
Posted inuttarpradesh