झाझा दादपुर मुख्य मार्ग स्थित धपरी चौक पर शुरू होने वाले 9 दिवसीय श्री श्री 108 मां वैष्णो देवी महायज्ञ को लेकर बुधवार को श्री श्री 108 मां वैष्णो देवी महायज्ञ को लेकर 2001 युवतियों के द्वारा यज्ञ स्थल से कलश शोभायात्रा निकाली गई जो यज्ञ स्थल से प्रारंभ होने के बाद पेट्रोल पंप , सोहजाना चौक , बस स्टैंड, फाड़ी चौक, दुर्गा मंदिर चौक होते हुए पुरे शहर का भ्रमण करते हुए गणेशी मंदिर उलाई नदी पहुॅचा जहाॅ लोगों ने विधि विधान के साथ कलश में जल भरने के बाद पुनः यज्ञ स्थल के लिये कलश शोभायात्रा प्रस्थान किया। वही महायज्ञ आयोजन के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार मंडल , सुरेश यादव , कार्यकर्ता प्रवीण यादव , रघु मंडल , प्रदीप मंडल , संतोष मंडल आदि ने बताया कि कलश शोभायात्रा में 2001 युवतियों के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे। जो पूरे राह में जय श्री राम, जय श्री कृष्ण के जयकारे लगाते हुये भक्ति में लीन थे। वही कलश शोभायात्रा यज्ञ स्थल पहुॅचा जहाॅ पंडितों के द्वारा पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्री श्री 108 मां वैष्णो देवी यज्ञ का विधिवत श्री गणेश करते हुये पूजा अर्चना का कार्य प्रारंभ किया। वही यज्ञ स्थल पर श्री श्री 108 मां वैष्णो देवी यज्ञ करने में जुट गये। वही नौ दिवसीय श्री श्री 108 मां वैष्णो देवी महायज्ञ प्रारंभ होने से क्षेत्र में भक्ति का माहौल बना हुआ है। वही ढपली से निकले विशाल कलश शोभायात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर मुस्तैदी दिखाई दिया शोभायात्रा में झांकी देखने के लिए शहर में लोगों की भीड़ काफी देखा गया ।
Posted inBihar