झाझा – हिंदु नववर्ष पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा,लोगों ने कहा कि यह दिन पवित्र दिन होता है

झाझा-हिंदु नववर्ष पर बुधवार को शहर स्थित महात्मा गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय से झाझा वासियों की ओर से गाजा बाजा,ध्वज पताका के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।जिसमें अभाविप के सूरज बरनवाल,बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ के अध्यक्ष बबलू केशरी,सचिव दयाशंकर बरनवाल,निवर्तमान नप उपाध्यक्ष संजय यादव,समाजसेवी अभिनव कुमार अभिषेक कुमार शुभम कुमार आरएसएस के नगर कार्यवाह प्रवीण कुमार सूर्य सहित बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी,समाजसेवी,व्यवसायी संगठन के लोग भगवा गमछा,पगड़ी पहनकर शामिल हुये।हाथो में ध्वज लिये लोगों ने फांड़ी चैक,पुरानी बाजार,गांधी चैक,मुख्य बाजार सहित पूरे नगर क्षेत्र का भ्रमण किया।भव्य शोभायात्रा में शामिल लोगों ने कहा कि चैत्र शुक्ल वर्ष प्रतिपदा विक्रम संवत 2080 है जिसे समस्त हिंदू समाज हिंदू नववर्ष के रूप में मनाते है।लोगों ने आगे कहा कि हम मे से अधिकतर लोग अंग्रजी पद्धति का नववर्ष एक जनवरी को ही नववर्ष मनाते है जबकि हिंदू कलैंडर के अनुसार नववर्ष चैत्र शुक्ला प्रतिपदा से शुरू होता है और आज का दिन काफी महत्वपूर्ण दिन होता है।शोभायात्रा के दौरान लोग जय श्री राम जय हनुमान का जयकारा भी लगा रहे थे।वही दूसरी ओर सरस्वती शिशु मंदिर में भी स्कूली बच्चों के बीच नववर्ष मनाया गया।जिसमें विद्यालय के आचार्य नरेंद्र कुमार बच्चो को भारत का गौरव कहे जाने वाले विक्रमादित्य के भी विस्तार पूर्वक जानकारी दिया और कहा कि भारतीय गौरवशाली संस्कृति एवं सभ्यता को बचाने का दायित्व हमलोगो को हमेशा रखना चाहिये।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *