केरेडारी प्रखंड अंतर्गत पंचायत-पचड़ा के ग्राम सिझुवा में आज दिनांक-21/03/2023,दिन-मंगलवार को समय 11:00 बजे पूर्वाहन ग्राम-सिझुवा के रमणी टांड़ मैदान में सी.सी.एल (O.C.P) परियोजना अंतर्गत पडने वाले वन भूमि/गैरमजरूआ,जंगल-झाड़ी भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने के संबंध में आम सभा का आयोजन किया गया । जिसमें ग्राम सिझुवा और पचड़ा के ग्रामीणों एवं रैयतों के द्वारा आज का आम सभा को बहिष्कार किया गया । जिसमें पंचायत-पचडा़ के माननीय मुखिया- श्री महेश प्रसाद साव के द्वारा कहा गया कि रैयतों का मांग जायज है । जब तक रैयतों का मांग पूरा नहीं होगा,तब तक आम-सभा नहीं होगा । ग्राम सिझुवा एवं पचड़ा के ग्रामीणों और रैयतों को समझा-बुझाकर आम-सभा को स्थगित किया गया । मौके पर उपस्थित केरेडारी अंचल कर्मचारी-मो. कासिम,समाजसेवी-प्रेम रंजन पासवान,कमलेश पासवान,देवनारायण कुमार,संतोष कुमार साहू,छोटेलाल कुमार,संजय पासवान,दीपक पासवान,फुनेश्वर रजक,मिथुन पासवान,दीपक साव,संजय कुमार साहू,कृष्णकांत कुमार,वार्ड सदस्य सुरेश कुमार साव,रंजीत कुमार रजक,प्रदीप साव,अजय साव,पप्पू प्रजापति,वार्ड सदस्य-छोटन पासवान,भूत पूर्व मुखिया पति-विनोद साव,उप मुखिया-कौलेश्वर महतो,संतोष कुमार,अशोक साव,मुकेश कुमार शर्मा,दशरथ कुमार,धनपति साव,विकास प्रसाद,पूर्व मुखिया पति-परमेश्वर कुमार दास,केदार कुमार,दामोदर कुमार,कृष्णा साव,राम किशुन साव,बैजनाथ राणा,देवनारायण राणा,बिहारी पासवान,अरुण कुमार पासवान,बालेश्वर साव,प्रमोद पासवान,अनिल कुमार,अमेरिका राम,उपेंद्र दास,मुकेश कुमार,प्रकाश कुमार,विकास साव,विनोद दास,लीला साव,विकास पासवान,परमेश्वर साव,अर्जुन कुमार साव,प्रमोद कुमार,विजय पासवान,अशोक पासवान,महेंद्र राम,दिलीप साव,सुरेंद्र साव,विश्वनाथ साहू,बंधु प्रजापति एवं अन्य सैकड़ों महिला-पुरुष,नौ जवान,भू: रैयत शामिल हुए ।
Posted inJharkhand