तहसील ढीमरखेड़ा क्षेत्र में विद्युत विभाग की मनमानी के चलते अधिक बिल भेजने की वजह से ग्रामीणों में आक्रोश एवं ग्रामीणों ने किया विद्युत कार्यालय ढीमरखेड़ा का घेराव कुर्की मैं मोटरसाइकिल एवं विद्यार्थियों एग्जाम के उपरांत भी साइकिल उठाई गई विद्युत विभाग ने बच्चों के भविष्य के साथ किया खिलवाड़ अंतर वेद गनियारी से उपभोक्ता ने बताया कि मैं 8 दिन पहले 4100 बिल था जिसे मैं विद्युत ऑफिस ढीमरखेड़ा में ऑनलाइन करने के लिए दिया था और बोला गया आप जाएं आपके मोबाइल में मैसेज आ जाएगा आज दिनांक तक ना ही कोई मैसेज आया और ना ही मेरा बिल जमा किया गया और मेरे हाथ नोटिस थमा दी गई और 5100 का बिल भेज दिया गया कुछ ग्रामीणों ने यह भी बताया कि हमारे यहां कनेक्शन ना होने के बावजूद भी बिल आता है हम लोग ऐसे में बिल जमा करें भी तो कैसे इस संबंध में जिला सदस्य अजय गोटिया ने बताया कि विद्युत विभाग अधिकारियों से बात हुई जिसमें अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए कहा है बिल मैं कुछ छूट का प्रावधान किया जाए विद्युत विभाग ई के द्वारा किस प्रकार से उपभोक्ताओं को परेशान किया जाता है रिपोर्टर सत्येंद्र बर्मन
Posted inMadhya Pradesh