पुरानी बस्ती थाना पर उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ लोग थाने के गेट पर शव रख कर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे, पुलिस के काफी प्रयास और आश्वाशन के बाद शव को थाने से हटाया गए, आप को बता दें रानी पोखरा गांव के विपिन जायसवाल और उनके पटीदारों के बीच 13 फरवरी को विवाद ने मारपीट हुई थी, जिसमे दोनों पक्षों की तरफ से क्रॉस मुकदमा दर्ज हुआ था, मृतक विपिन का इलाज लखनऊ मेडिकल कॉलेज में हो रहा था, इलाज के दौरान आज विपिन जायसवाल ने दम तोड़ दिया, परिजनों का आरोप है की पुलिस ने हमलावरों पर उचित कार्रवाई नहीं की, विपिन जायसवाल की मृत होने के बाद परिजन शव लेकर थाने पर पहुंच गए, थाने के गेट पर शव रख कर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे, वहीं पूरे मामले पर सीओ आलोक प्रसाद का कहना है की परिजनों ने मारपीट में आई चोट की वजह से मौत का आरोप लगाया है, जांच में यह भी तथ्य सामने आया है की पिछले एक साल से मृतक लिवर की बीमारी का इलाज कैली हॉस्पिटल में चल रहा था, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी
Posted inuttarpradesh