रामगढ़ जिला के भुरकुंडा पेट्रोल पंप स्थित विवादित अंबेडकर स्थल बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने निरीक्षण की। इस दौरान उनके साथ विधायक प्रतिनिधि अमित साव,राजु पांडे,के साथ अंबेडकर समिति और स्थानीय दुकानदारों से पूरे मामले की जानकारी ली। जहां दुकानदारो ने बताया कि वर्षो से उक्त स्थल पर सब्जी की छोटी-बड़ी गाडियां लगती थी। इससे ट्रांसपोर्टिंग को ले काफी सुविधा मिलती थी, लेकिन रास्ता बंद हो जाने से परेशानियां बढ़ गई है। लोगों ने कहा कि अगर रास्ता मिल जाता तो हमसबों को रोजगार में सुविधा के साथ-साथ आवागमन में भी समय की बचत होगी। मामले पर अंबेडकर समिति के लोगो ने कहा कि यह जमीन सीसीएल हम लोगों को दी है अंबेडकर कमेटी हॉल स्थल बनाने के लिए । इसलिए हमलोग चारदीवारी के अन्दर से रास्ता नहीं देंगे। वही काफी नोकझोंक के बाद विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि कल से आप लोग काम कर सकते हैं रास्ते की जहां तक की बात है 1 हफ्ते का समय आप लोग ले लीजिए दोनों पक्ष आपस में वार्ता कर के चारदीवारी के जिस तरफ से रास्ता निकलेगा उस तरफ से रास्ता निकाला जाएगा। वही लिखित में अंबा प्रसाद ने दोनों पक्ष को पत्र सौंपा।
Posted inJharkhand