भले ही योगी सरकार में माफियाओं और दबंगों पर कार्रवाई हो रही है लेकिन जनपद फर्रुखाबाद में आज भी प्रशासन का कोई खौफ नहीं है इसका अनुमान थाना कंपिल के गांव धर्मपुर में देखने को मिला जहां पर एक पत्रकार की मां के नाम दर्ज बंपर गांव के दबंगों द्वारा घड़ी तंबाकू की फसल जोत कर कब्जा करने का प्रयास किया गया। आपको बता दे कि पत्रकार अभिषेक गुप्ता की मां के नाम खेत थाना कंपिल क्षेत्र के गांव धरमपुर में हैं जिस पर कुछ दबंग लोग जबरिया कब्जा करने की धमकी दे रहे थे। जिसकी लिखित शिकायत दो दिन पूर्व थाना पुलिस से की थी। कार्यवाही न होने पर शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम को भी शिकायती प्रार्थना दिया था। जिसमे कहा गया है कि प्रार्थिनी अंजू गुप्ता मो० लोहाई कस्बा व कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद की निवासी है। उसकी कृषि सम्पत्ति खाता सं० 00212 खसरा सं0 149 रकवा 0.06000 स्थिति ग्राम धर्मपुर परगना कम्पिल उपरोक्त खेत में तम्बाकू की फसल खडी है। जिस पर राजेश कुमार, कमलेश कुमार पुत्रगण श्री प्यारेलाल निवासी ग्राम धर्मपुर थाना कम्पिल जो काफी दवंग व अपराधिक किस्म के व्यक्ति है। उक्त राजेश व कमलेश गुण्डा गर्दी के बल पर जबरन खेत पर कब्जा कर लेना चाहते है। दिनांक 15-3-2023 समय करीव 04 बजे शाम प्रार्थिनी अपने देवर आत्मप्रकाश गुप्ता के साथ अपने उपरोक्त खेत ग्राम धर्मपुर में गयी थी । वहां उपरोक्त राजेश व कमलेश मौके पर आये और मेरे देवर को गन्दी-2 गालियां देते हुए कहा कि तम्बाकू हटाकर खेत खाली करदो । जब गालिया देने से मना किया तो उपरोक्त लोगो ने प्रार्थिनी व मेरे देवर धमकी दी कि अगर चुपचाप खेत खाली नही किया तो हम जबरन तुम्हारे खम्म उखाडकर फेक देंगे। और मेड तोडकर खेत पर कब्जा कर लेगे। उपरोक्त लोगो से प्रार्थिनी को अपनी जान व माल का खतरा है। शनिवार को उपरोक्त दबंगो ने ग्राम बहलोलपुर के ट्रैक्टर को ले जाकर तम्बाकू की फसल उखाड़कर फेंक दी और पूरा खेत जोत दिया। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस दबंग ट्रैक्टर चालक व मौके पर गाली गलौज करने वाले तीन लोगों को थाने ले गई। समाचार लिखें जाने तक कोई कानूनी कार्यवाही नहीं हुई थी।
Posted inuttarpradesh