माखन नगर विद्युत मंडल कार्यालय एक बार फिर विवादों में हैं चर्चा में हैं पदस्थ जूनियर इंजीनियर मनोज वर्मा पर क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं इसकी शिकायत भी पूर्व में की गई है क्या जांच हुई यह किसी को नहीं पता है माखन नगर के उपभोक्ता राकेश अहिरवार ने बताया मैंने बिजली बिल के ₹18000 बर्मा साहब को दिए थे जिसकी उन्होंने 7000 की रसीद दी और बाकी के पैसे कहां गए जब मैंने उनसे पूछा तो इन्होंने मेरा पंचनामा बना दिया यह मुझे लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं हर कभी दुकान पर आकर अनलीगल पैसों की मांग करते हैं सूत्र बता रहे हैं मनोज वर्मा लगातार क्षेत्र के उपभोक्ताओं को परेशान कर रहे हैं क्षेत्रीय स्टॉप भी इनकी कार्यप्रणाली से परेशान हैं अगर बंद कमरों में बयान लिए जाएं तो मनोज वर्मा का बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हो जाएगा इनके द्वारा एक अन्य उपभोक्ता अल्केश मिश्रा से भी पैसे लिए गए हैं वही यह सब मनोज वर्मा किसके संरक्षण में उपभोक्ताओं को परेशान कर रहे हैं यह गंभीर जांच का विषय है वही दर्जनों प्रताड़ित लोग नर्मदा पुरम कार्यालय जाकर प्रशासन को इस जूनियर इंजीनियर की करतूतों की शिकायत सबूतों के साथ करेंगे अब देखना यह है विद्युत मंडल के अधिकारी इस विवादित मनोज वर्मा पर क्या कार्यवाही करते हैं यह तो समय ही बताएगा
Posted inMadhya Pradesh