शाहजहांपुर।कांट में गेस्ट हाउस के पीछे चल रहे मानवता एवं शांति संदेश के अंतिम दिन विश्व शांति दूत प्रेम रावत जी ने कहा कि घट में है सूझे नहीं लानत ऐसी जिंद तुलसी या संसार को हुआ मोतियाबिंद। विश्व शांति दूत प्रेम रावत जी ने कहा मृग नाभि कुंडल बसे मृग ढूंढे बन माहि ऐसे ही घट घट ब्रह्म है दुनिया जानत नाहि। विश्व शांति दूत प्रेम रावत जी ने बड़े ही विस्तृत रूप से वीडियो के माध्यम से श्रोताओं को जीवन का मूल्य समझाया उन्होंने इस दौरान सांस की कीमत पर भी प्रकाश डाला धूमधाम से मनाए गए इस मानवता एवं शांति संदेश में प्रेम रावत डॉट कॉम और टाइम लेस टुडे प्रेम रावत आफीसियल यूट्यूब चैनल के बारे में भी विधिवत बताया गया इस दौरान प्रेम रावत डॉट कॉम टीम द्वारा इस कार्यक्रम में सेवा करने वाले 5 दर्जन स्वयंसेवकों को premrawat.com और टाइम लेस टुडे के मेडल पहनाकर हरदोई की प्रेम रावत डॉट काम द्वारा सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की गई स्वयंसेवक टीम ने अपने अथक प्रयास उसका साहसिक रूप से परिचय देते हुए इस कार्यक्रम को संपन्न कराया कार्यक्रम में, आयेंद्र कुशवाहा जी ने कार्यक्रम की जिम्मेदारी अलग-अलग तरीके से स्वयंसेवकों को सौंप रखी थी जिसका उन्होंने विधिवत निर्वहन किया मानवता और शांति संदेश पंडाल में महिला और पुरुषों के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई थी महिलाओं की तरफ महिला स्वयंसेवक पुरुषों की तरफ पुरुष स्वयंसेवक लगाए गए थे अल्पना का आलेख भी कार्यक्रम की सुंदरता को चार चांद दे रहा था बच्चों के बैठने के लिए व्यवस्था अलग से की गई थी इस दौरान जिन लोगों ने इस संदेश को और सुनने और समझने की इच्छा व्यक्त की उन लोगों ने स्वागत कक्ष में अपना नाम और मोबाइल नंबर भी लिखवाया जिससे कि उन्हें भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों की सूचना मिल सके इसके अलावा श्रोताओं को बताया गया कि यदि वह विश्व शांति दूत प्रेम रावत जी के शांति संदेश को घर में बैठकर सुनना चाहते हैं तो वह टाइमलेस टुडे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर उसे सुन ब देख सकते हैं इस दौरान सुशील कुमार श्रीवास्तव , मनोज कुमार गुप्ता, पीके गुप्ता ने सभी स्वयंसेवकों को मेडल पहनाकर उनकी हौसला अफजाई की
Posted inuttarpradesh