होशंगाबाद जिले के कायस्थ बंधुओं ने लिया कायस्थ समाज को दहेज मुक्त के साथ साथ मांसाहार और नशा मुक्त् बनाने का संकल्प। कायस्थ बंधु पत्रिका समिति भोपाल ने महा अभियान मे शामिल होने वालो को किया चित्रगुप्त सम्मान से सम्मानित।होशंगाबाद। कायस्थ समाज को दहेज मुक्त,मांसाहार मुक्त एवं नशा मुक्त बनाने को लेकर पिछले तीन साल से अभियान चलाया जा रहा है।अभियान से जुड़ रहे लोगो को कायस्थ बंधु समिति घर घर जाकर कर रही है सम्मानित।इसी कडी मे शनिवार को होशंगाबाद मे रसुलिया सरस्वती नगर मे अभियान समर्थक श्रीमति उषा अधोक श्रीवास्तव के घर पर चित्रगुप्त सम्मान कार्यक्रम किया गया है।सम्मान कार्यक्रम मे परिवार सदस्य सहित स्थानीय कायस्थ बंधु जन शामिल हुए हैं।अभियन संयोजक गिरीश श्रीवास्तव ने 11 समर्थको को पीले गमछे पहनाकर सम्मान मे श्री चित्रगुप्त भगवान् की तस्वीर भेट कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किये है।इस शुभ अवसर पर कायस्थ बंधु समिति ने सभी को दहेज मुक्त के साथ साथ मांसाहार और नशीले पदार्थों से दूर रहने का संकल्प दिलाया है।गिरीश श्रीवास्तव ने बताया कि दहेज,मांसाहार एवं नशामुक्त अभियान के सफलतम के तीन वर्ष पुर्ण होने पर भोपाल सहित अन्य जिलो मे समर्थको के सहयोग से महा अभियान शुरू किया गया है।अभियान की लोकप्रियता एवं नीतियां से प्रभावित होकर कायस्थ समाज ही नही बल्कि अन्य समाज के लोग भी बढ चढ कर आगे आ रहे है।आगामी समय मे कायस्थ बंधु समिति सर्व समाज मे भी महा अभियान चलाएगी अभी तक हजारो की संख्या मे लोग अभियान से जुड चुके है।कायस्थ समाज एकदम दहेज,मांसाहार एवं नशा मुक्त बने इसी इसी उद्फेश्य को लेकर कायस्थ बिहार समिति हर हप्ते चित्रगुप्त सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर रही है।यह चित्रगुप्त सम्मान मुख्य रूप से श्रीमति उषा अशोक श्रीवास्तव श्रीमति मंजू राधेश्याम श्रीवास्तव ,वरिष्ट समाज सेवी सुमन वर्मा,के अलावा रमेशबाबू श्रीवास्तव जगदीश प्रसाद गौड बलराम श्रीवास्तव,अनुज श्रीवास्तव मुकेश कानून्गो सहित को दिया गया है।
Posted inMadhya Pradesh