सोनो (जमुई )/प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों की लगातार शिकायतें सामने आ रही। पैरामटियाना पंचायत स्थित कई ऐसे गांव हैं जहां मार्च महीने में ही पीने की पानी की समस्या से ग्रामीणों को रूबरू होना पड़ रहा। कई गांव के ग्रामीणों ने बताया कि मई-जून के महीने में किसी किसी कुंआ या चापाकल का पानी सूख जाता था, लेकिन मार्च महीने में पंचायत के लगभग गांव में कुंआ चापाकल सूख गया। ग्रामीणों को दैनिक दिनचर्या से लेकर पीने की पानी की विकट समस्या से गुजरना पड़ रहा। बताया जाता है कि क्षेत्र में विगत 1 वर्ष से जिस प्रकार नदियों से बालू का अत्यधिक उठाव हो रहा उसके कारण नदियों में जल की जगह सिर्फ मिट्टियां ही रह गई, जिस नदी से कई पीढ़ियां अपना गुजर-बसर कर करती आ रही आज वही नदी किसी गड्ढे की शक्ल अख्तियार कर चुका है। नदी में जल नहीं होने के कारण आसपास रहने वाले ग्रामीणों को पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा, जो कहीं ना कहीं भविष्य के विनाश का कारण बन सकती है,कई गांव के ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर जल्द ही नदियों में जलजमाव की योजनाएं नहीं शुरू की गई तो आसपास रहने वाले ग्रामीण घर छोड़ने को बाध्य हो जाएंगे। जिलाधिकारी से मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए समाधान की गुहार लगाई जिससे ग्रामीण अपना जीवन सामान्य रूप से व्यतीत कर सकें।
Posted inBihar