सोनभद्र – मामला सोनभद्र के कोन ब्लाक के मीटहिनिया ग्राम सभा का है जहां पूर्व प्रधान अशोक कुमार के कार्यकाल में शौचालय निर्माण के नाम पर पैसे निकाला गया था जिस पर गांव के निवासी ने आरोप लगाते हुए माननीय उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल की जिस पर तीन सदस्य की टीम गठित किया गया और जांच हुई जिसमें 457 शौचालय मे से 250 शौचालय का बुनियाद ही नहीं है और बना ही नहीं जिसे दृष्टिगत रखते हुए सहायक विकास अधिकारी पंचायत कोन अजय सिंह, सचिव शुभम सिंह, और तत्कालीन प्रधान अशोक कुमार पर सरकारी पैसे का दुरूपयोग करने और धन उगाही को देखते हुए धारा 409 के तहत अग्रिम कार्यवाई के लिए भेज दिया है जिसकी सूचना कोन थाना अध्यक्ष ने दी l
Posted inMadhya Pradesh