चिकित्सा प्रकोष्ठ का आयुष्मान कार्ड शिविर संपन्न भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ छिंदवाड़ा द्वारा आज छिंदवाड़ा में 4 स्थानों पर आयुष्मान शिविर का आयोजन किया गया। ये शिविर वार्ड क्र 11, 18, 25 एवं 29 में आयोजित किए गए। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ, छिंदवाड़ा जिले के संयोजक डॉ कृष्ण हरजानी ने बताया कि आज हमारे इन शिविर में 194 लोगो के आयुष्मान कार्ड बने और अब ये लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं । प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में प्रतिवर्ष एक परिवार को 5 लाख तक की चिकित्सा मुफ्त मिलती है। और शासन की पात्रता सूची के अनुसार छिंदवाड़ा जिले में ढाई लाख ऐसे लोगों के आयुष्मान कार्ड बनना अज्ञात कारणों से बाकी है। अतः उनके लिए एक विशेष अभियान भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा नगर निगम के सहयोग से किया जा रहा है। वार्ड 25 से पार्षद विजय पांडे, 18 से अभिलाष गौहर एवं शिव मालवी,11 से भानूदास गोखे, 29 से बबलू पराते और शिरीष साहू तथा डॉ हितेश मिश्रा एवं अन्य सभी कार्यकर्त्ताओं का सहयोग रहा ।
Posted inMadhya Pradesh