झाझा मनरेगा पीओ, जनप्रतिनिधियों, मनरेगा कर्मचारियों के साथ मिलकर मनरेगा कार्य में करते हैं मनमानी मनरेगा पीओ पत्रकारों को मीठी मीठी बातें करके अपने दफ्तर का चक्कर लग बातें हैं न्यूज इंडिया 24 तथ्य पुष्टि के तहत खबरें चलाती है, न्यूज इंडिया 24 जब मनरेगा कार्यों का सर्वे आकलन किया, तो पता चला, एवं झाझा प्रखंड के उप प्रमुख सद्दाम अंसारी , न्यूज इंडिया 24 यह बातचीत मेंके बातचीत रहे थे कि झाझा मनरेगा पियो , पदाधिकारी, मनरेगा कार्यो मेंं जेसीबी मशीनों से तलाब पोखरा बनवा रहे हैं, जब हमने पि ओ से सवाल कियापीओ से सवाल किया तो उन्होंने कहा तथ्य के साथ सबूत दीजिए करवाई करेंगे, जब हमारी टीम कई बन रहे तलाब बने हुए तालाब पोखरा का सर्वे किया तो देखा जेसीबी मशीन से खोदा गयाा, मै पूछना चाहता हूं झाझा प्रखंड के उन तमाम जनप्रतिनिधियों से के आप लोगों के मिलीभगत से तलावा पोखरे बन रही है, आप पंचायत में रहते हैं वहां आपका घर है, अपने पंचायत में रहते हैं और रात में जैसे भी चलती है और आप सब जन प्रतिनिधियों कोऔर आप सब जनप्रतिनिधियों को मालूम ही नहीं चलता है कि पंचायत में जेसीबी मशीन से तलाब पोखरा।खोदि,जारही है जनप्रतिनिधियों से मेरा सवाल है कि पदाधिकारी अपने घर में शहर में रहते हैं आप अपने क्षेत्र ग्राम पंचायत में रहते हैं तो यह कैसे संभव पीओ ही जेसीबी चलवा रहे हैं, आखिर सत्य है कि और पंचायत के आम जनता का भी बयान है पियो, मनरेगा कर्मचारी जनप्रतिनिधियों के मिलीभगत से ही मनरेगा योजना का बंदरबांट हो रहा है, जब न्यूज़ इंडिया 24 के संवाददाता आपसे सवाल करते हैं लेकिन पीओ साहब आपके पास तो समय ही नहीं पत्रकारों के लिए, कभी मीटिंग का बहाना कभी योजना जांच का बहाना आखिर यह सब बहाना कब तक चलेगा, मनरेगा कार्यों का जांच तो तो बनता है क्योंकि आपने ही कहा था तथ्य के साथ सबूत देंगे हम जांच करेंगे कार्रवाई करेंगे, जांच करवाई कीजिए ना आप कौन आपको जांच से करवाई से रोक रहा है आखिर मीडिया को सवालों का जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं कहीं ना कहीं आप संदेह के घेरे में
Posted inBihar