धनबाद – छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़ , झमझमाती बारिश में भी मेडिकल के छात्रों…

जिले के सदर थाना क्षेत्र के अशर्फी अस्पताल के धनबाद स्कूल ऑफ नर्सिग के छात्र और छात्रा जो की बीएससी नर्सिंग के थे जो रोड पर उतर कर किया सड़क जाम।बीएससी के छात्र ने हमारे संवाददाता को बताया कि 4th ईयर 3rd ईयर और 2 nd ईयर के छात्रों को BBMKU के द्वारा कुछ माह पहले जनवरी में पास आउट कर दिया गया था लेकिन आज लगभग 60 छात्र में से लगभग 40 से 45 सभी छात्राओं को फेल कर दिया गया है जिससे लगभग बीएससी नर्सिंग की 250 छात्र और छात्राएं इस फैसले के खिलाफ अशर्फी अस्पताल के सामने रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया है ताकि हमारी मांगों को पूर्ण रूप से सुना जाए और हम सभी छात्रों के साथ खिलवाड़ ना किया जाए। जबकि आसर्फी हॉस्पिटल में धनबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग के 250 से अधिक लगभग बीएससी नर्सिंग की छात्र छात्राएं इंटर्नशिप तथा पढ़ाई कर रहे थे उन सभी नर्सिंग छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का कार्य कर रहे हैं। धनबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग की छात्रों की मांग है की जनवरी में जो छात्र पास आउट हुए थे उनको फिर से पास किया जाय और उसी रिजल्ट को फिर से लागू कर दिया जाए ! और उसी के आधार पर हम सभी पास और फेल मानेंगे। छात्रों का कहना था कि यह कॉलेज INC से मान्यता प्राप्त नही है और हमलोग को गलत बताकर नामांकन करवाया गया हैं! जो एक प्रकार से छात्रों के भविष्य के साथ धोखा किया गया है छात्रों का कहना है की कॉलेज को INC दिया जाय या छात्रों का पैसा और डॉक्युमेंट वापस कर दिया जाए जबकि मौके पर सदर पुलिस पहुंच कर जाम किए हुए छात्रों को जाम हटाने की कई बार आग्रह करते दिखे पुलिस ने अभी कहा कि आप लोगों के रोड जाम के वजह से मरीज की जान जा सकती है ऐसे में आप लोग जिस तरह से रोड जाम किए हैं वह काफी लंबी जाम हो चुकी है जिसे कई एंबुलेंस भी इस जाम में फंसी हुई है आप लोगों की लड़ाई संस्था के साथ है तो आप लोग संस्था के खिलाफ लड़ाई करे ओर आम जनता के साथ रोड जाम करने का काम ना करें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *