छतरपुर जिले की तहसील घुवारा में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मध्यप्रदेश शासन की महत्त्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना निःशुल्क साइकिल वितरण का आयोजन विद्यालय प्राचार्य बी.एल.प्रजापति के नेतृत्व में किया गया। बच्चों को बताया गया कि स्कूल की दूरी अधिक होने के कारण बहुत से छात्र पढ़ाई बीच में ही छोड़ जाते हैं। और वे अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु बीच रास्ते में ही भटक जाते हैं। क्योंकि कई परिवार ऐसे होते हैं जो आर्थिक समस्याओं से जूझते रहते हैं और अपने बच्चों को सुविधा प्रदान करने में सक्षम नहीं होते हैं। ऐसे विद्यार्थी आगे की पढ़ाई करने के बजाय घर में रहना पसंद करते हैं। क्योंकि वह साइकिल खरीद नहीं सकते और साइकिल खरीदने की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह आगे की पढ़ाई अपने गांव तक ही सीमित कर देते हैं। इसीलिए मध्यप्रदेश सरकार ने बच्चों के आर्थिक और बहुत सारे समस्याओं को देखते हुए समस्त छात्रों को निःशुल्क साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल प्रदान करने का निर्णय लिया। साइकिल वितरण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बड़ामलहरा विधायक पुत्र अमितेश सिंह लोधी,मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष घुवारा गुड्डी जाहर सिंह जी, सांसद प्रतिनिधि के रूप में टीकाराम लोधी, जाहर सिंह ,वरिष्ठ समाजसेवी डॉ प्रेमनारायण मिश्रा पत्रकार ,बृजेश सेन मानसिंह एवं समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा
Posted inMadhya Pradesh