नारायणी परिवार झरिया धनबाद द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का आज रानी सती मंदिर झरिया में बड़े ही धूमधाम से समापन किया गया। आज के कार्यक्रम की शुरुआत जोयात पुजन, पाटा पुजन वा फिर दादी जी का मंगल पाठ जयपुर से पधारे रवीश सोनम सोनी के मधुर वाणी से किया गया। मंगल पाठ में 251 महिलाओं ने हिस्सा लिया। पाठ के उपरांत दादी जी को 56 भोग पंचधारी लड्डू खीर पुडा सवामानी आदि का भोग लगाया गया। साथ ही साथ जयपुर से पधारे रवीश सोनम सोनी जी ने मंगल पाठ में दादी जी के जीवन गाथा का बखान किया वा साथ ही साथ दादी जी का जन्म उत्सव वा सती होने तक का कार्यक्रम नाटिका द्वारा दिखाया गया। मंगल पाठ में भजन दादी दादी बोल दादी सुन लेसी,लाया थारी चुनरी करना मां स्वीकार, मेहंदी रंचनी लाया लगवा लो दादी मां आदि भजन जयपुर के कलाकार द्वारा गया गया। मौके पर गोपाल अग्रवाल,परवीन अग्रवाल,सुशील अग्रवाल,कमल अग्रवाल,आनंद भुवानिया,मनीष मित्तल,दिनेश शर्मा आदि लोग मौजूद थे।
Posted inJharkhand