बाजपुर।राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर स्थित टांडा चौराहे पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग को लेकर ग्राम टांडा एवं ग्राम बरवाला के आक्रोशित दर्जनों ग्रामीणों ने नगर पंचायत किला खेड़ा के चेयरमैन अकरम खा ग्राम प्रधानों के नेतृत्व में एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी को ज्ञापन सौंपकर चौराहे पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग करते हुए चेतावनी दी है 3 दिन के अंदर स्पीड ब्रेकर नहीं बनाए गए तो तहसील बाजपुर में ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों को साथ लेकर धरने पर बैठकर आंदोलन करेंगे।ग्राम टांडा एवं ग्राम बरवाला के ग्राम प्रधान केलाखेड़ा नगर पंचायत के चेयरमैन अकरम खा ने कहा राष्ट्रीय राजमार्ग 74 स्थित टांडा चौराहे पर लगभग 50 से अधिक एक्सीडेंट हो चुके हैं जिसमें से दर्जनभर लोगों की जान जा चुकी है राष्ट्रीय राजमार्ग 74 के उच्च अधिकारियों से कई बार स्पीड ब्रेकर की मांग कर चुके हैं आश्वासन देने के बाद भी एनएच-74 के अधिकारियों द्वारा स्पीड ब्रेकर नहीं बनाए गए जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है लोगों की जान जा रही है और लोग दुर्घटनाओं का शिकार होते हुए विकलांग हो जा रहे हैं। ग्राम प्रधानों द्वारा चेतावनी देते हुए कहा गया है कि 3 दिन के अंदर उच्च अधिकारियों एवं एनएच-74 के अधिकारियों द्वारा स्पीड ब्रेकर नहीं बनाए गए तहसील बाजपुर में ग्रामीणों को साथ लेकर धरने पर बैठ कर आंदोलन किया जाएगा।
Posted inUncategorized