छतरपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष ने की जनपद पंचायत विजावर के पंचायतों एवं विकास खंड स्तर विभागों …

विजावर जनपद पंचायत की सभी 60 पंचायतों की जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती विद्या हरिओम अग्निहोत्री ने विस्तृत समीक्षा बैठक ली, बैठक के दौरान उन्होंने पंचायतों में धीमी गति से चल रहे विकास कार्य एवं जन हितेषी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में लापरवाही करने पर नाराजगी जाहिर की, उन्होंने जनपद की सभी पंचायतों की बारी-बारी से समीक्षा की और उन्होंने ग्राम पंचायत में चल रही योजनाओं में संम्बल योजना, आयुष्मान, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, लाड़ली लक्ष्मी, #लाडली_बहना योजना सहित विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की एवं प्रत्येक पंचायत में योजनाओ को जन-जन तक पहुंचाने के लिए रोजगार सहायक एवं सचिवों को निर्देश भी समीक्षा बैठक में दिए। इसके साथ ही हितग्राही मूलक कार्यों में कपिलधारा कूप,खेत तालाब, परकोलेशन, नंदन फलोधान मेंड वधान, समतलीकरण, नाडेप निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इसके अलावा मनरेगा के सामुदायिक कार्यो में खेत तालाब,नवीन तालाब, वृक्षारोपण, आंगनबाड़ी, भवन, नाली निर्माण, सीसी रोड, गौशाला निर्माण, सामुदायिक नाडेप, सीसी रोड,गौशाला निर्माण, सेक्रेशन सेट,सामुदायिक शौचालय, सार्वजनिक कूप,सामुदायिक भवन, बाउंड्रीवॉल निर्माण सहित विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए उनकी गुणवत्ता को बेहतर बनाने और समय से कार्य को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। श्रीमती अग्निहोत्री ने विगत,3-4 वर्षों से अपूर्ण पड़े कार्यो पर भी नाराजगी जाहिर की एवम् जल्द ही कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते उनकी जांच करने के लिए जनपद सीईओ को भी निर्देशित किया है, विकास खंड स्तरीय विभागों की समीक्षा लेते हुए समस्त विभागों से मध्यप्रदेश शासन एवम् केंद्र सरकार की योजनाओं को पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए बेहतर काम करने के लिए भी जोर देने की बात कही। बैठक में अनुपस्थित रहे अधिकारी एवं कर्मचारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए भी जनपद पंचायत सीईओ को कहा। म प्र शासन की बेहद महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना की भी विस्तृत समीक्षा की और सभी सचिव और रोजगार सहायकों को निर्देश दिए की समय पर कैम्प लगाकर उनकी ई के बायसी समय पर कराकर सभी के फॉर्म भरवा दिए जाए और पंचायत में कोई भी पात्र महिला इस योजना से वंचित न रह जाए।। बिजावर जाते समय श्री मति अग्निहोत्री जी का विभिन्न पंचायतों के लोगों प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत भी किया, जिसमे रगोली, लखनवा तिगड़डा सहित बिजावर सर्किट हाउस में मण्डल अध्यक्ष राममनोहर तिवारी के नेत्रत्व में पार्टी के सभी पदाधिकारी एवम् कार्यकर्तागणों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में श्री मति अध्यक्षा जी ने बूथ विस्तारक योजना की समीक्षा की और कार्यकर्ताओ से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा जी की मंशा अनुरूप काम करने का आग्रह किया।। लगभग 3:30घंटे से अधिक चली इस बैठक में जनपद की अध्यक्षा श्री मति पूजा आशीष दुबे जी,शशिकांत अग्निहोत्री, श्री भटनागर जी, श्री सुरेन्द्र तिवारी जी, जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र सिंह, मनोज अहिरवार, अंचल जैन, मानवेंद्र सेंगर, जय हिंद यादव, हार्दिक ददरया जनपद सीईओ अखिलेश उपाध्याय सहित विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं सभी पंचायतों के सरपंच,रोजगार सहायक,सचिव उपस्थित रहे।।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *