ग्यारसपुर तहसील कि ग्राम मढ़िया धामनोद की 56 बीघा भूमि का मामला गहराया मंदिर की निजी भूमि की फसल पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है और फसल काट रहे हैं वही मंदिर के पुजारी न्या य के लिए दर-दर भटक रहे हैं ग्यारसपुर तहसील के ग्राम मढ़िया धामनोद में राम जानकी मंदिर की निजी कृषि भूमि जिसे विदिशा सिविल न्यायालय द्वारा सन 2017 में शासन-प्रशासन एवं मंदिर के विधिक पुजारी के बीच चल रहे मामले में न्यायालय द्वारा निजी भूमि का अधिकार दिया है इसके बाद भी ग्राम के दबंगों द्वारा भूमि से बलपूर्वकफसल काटी जा रही है यह सिलसिला विगत 5 वर्षों से चल रहा है मंदिर के पुजारी तुलसी दास बैरागी ने इस बार 24 फरवरी को ग्यारसपुर एसडीएम कार्यालय में फसल कटवाने हेतु पुलिस सुरक्षा की मांग की थी एवं अटैचमेंट के लिए भी आवेदन दिया है लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई जबकि मध्य प्रदेश राजस्व विभाग अपर सचिव द्वारा भी विदिशा कलेक्टर को पत्र देकर इस मामले में फसल कटवाने के लिए पुलिस सुरक्षा प्रदान करने के लिए कहा गया है लेकिन जब इस संबंध में एसडीएम तन्मय वर्मा से फोन के माध्यम से बात हुई तो उन्होंने जांचकरवा ने का आश्वासन दिया
Posted inMadhya Pradesh