ग्वालियर में दिन रात ड्यूटी के चलते अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान नहीं दे पाने वाले पुलिस कर्मियों के लिए अब मेडिकल हेल्थ चेक अप शिविर का आयोजन हर महीने हर थाना स्तर पर किया जाएगा जिसकी शुरुआत आज एसपी ऑफिस परिसर से हुई जहां एसपी ऑफिस में पदस्थ पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच पड़ताल हुई । वीओ – आपको बता दें, एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा की पहल पर पुलिस के लिए यह हेल्थ चेकअप योजना शुरू की गई है। जिसमें अब हर महीने मेडिकल हेल्थ चेकअप वैन हर थाने पर पहुंचेगी और 40 प्लस सभी पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ ही उनके ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच भी की जाएगी। जिसके 1 महीने बाद फिर दोबारा उसी दिन उसी थाने में हेल्थ चेक अप सिविल लगाकर फिर से उन पुलिसकर्मियों की जांच की जाएगी, जिससे यह पता लग सके कि उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार हुआ है कि नहीं। एसएसपी ने कहा कि पुलिस के पास मौजूद चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ सभी पुलिसकर्मियों तक पहुंचाने के लिए यह पहल शुरू की गई है जिससे पुलिस कर्मियों को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। इस मौके पर एसएसपी अमित सांघी, एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा सहित अन्य पुलिस अधिकारी और एसपी ऑफिस में तैनात सभी पुलिसकर्मियों द्वारा अपने स्वास्थ्य की जांच कराई गई।
Posted inMadhya Pradesh