उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में उत्तराखंड सरकार द्वारा कई गुना सर्किल रेट बढ़ाए जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। विगत 16 फरवरी से धरना प्रदर्शन कर रहे दर्जनों लोगों ने सर्किल रेट कम किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। किच्छा में रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर कांग्रेस, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल, वकीलों तथा दस्तावेज लेखक संघ से जुड़े लोगों ने जोरदार धरना देते हुए सर्किल रेट कम करने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि उत्तराखंड सरकार द्वारा किच्छा क्षेत्र के साथ भेदभाव किया जा रहा है, अन्य शहरों की अपेक्षा किच्छा में कई गुना सर्किल रेट बढ़ा दिए गए हैं। वक्ताओं ने कहा कि सर्किल रेट बढ़ाए जाने का सीधा असर आम गरीब आदमी पर पड़ रहा है, जिससे आम गरीब आदमी को 50 गज की रजिस्ट्री कराने में करीब 40 हजार का स्टांप शुल्क देने को मजबूर होना पड़ रहा है। रजिस्ट्रार कार्यालय में तालाबंदी करने पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने आपसी सहमति के बाद तालाबंदी कार्यक्रम को स्थगित कर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक सर्किल रेट कम नहीं होगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा।
Posted inUncategorized