ब्रेकिंग न्यूज़ कुछ दिन पूर्व हुई ओलावृष्टि और बारिश के कारण हुई किसानों को क्षति का जायजा लेने के बारिश के कारण जायजा लेने के लिए आज हमारी टीम रामपुरा पुलिया शाहपुर के किसानों से मिली जिसमें किसानों ने अपनी परेशानी के बारे में अवगत कराया इस दौरान किसानों से संपर्क किया गया जिसमें गुलाब सिंह देशराज सिंह बलराम सिंह हृदय मोहन सिंह कुंवर पाल सिंह आदि लोगों ने बताया है कि हमारे खेत का सर्वे किया गया है जिसमें पटवारी द्वारा लिखा गया कि ओलावृष्टि के कारण आपकी क्षति नहीं हुई है वह हवा के कारण क्षति हुई है जिसके उपरांत किसान लोग क्षेत्र की तहसील मैं गए जहां पर तहसीलदार द्वारा बताया गया कि आप की फसल की क्षति हवा से हुई है ना कि ओलावृष्टि से तो किसानों ने बताया कि हवा के कारण यदि क्षति होती तो हमारी फसल खेत में ऑडी पड़ी होती परंतु हमारी फसल की आधे से ज्यादा गेहूं की बाल ओले की मार से नीचे गिर गई जिसमें लगभग 50% का नुकसान हम लोगों को हुआ है लेकिन सर्वे टीम इस बात को मानने को राजी नहीं है और हम लोग चाहते हैं कि हमारे खेतों का सर्वे पूर्ण रूप से निष्पक्ष किया जावे जिससे कि हमारी जो क्षति हुई है उसका मुआवजा हमें मिल सके जबकि पूर्व मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा एवं वर्तमान विधायक महोदय द्वारा हमारे गांव में भी सर्वे किया गया जिसमें पाया गया था कि यहां भी ओलावृष्टि हुई है लेकिन सर्वे टीम द्वारा इस बात को अनदेखा किया जा रहा है हम लोग चाहते हैं कि हमारे गांव का भी सर्वे निष्पक्ष तरीके से किया जावे
Posted inuttarpradesh