बलोदा-शिवसेना बलौदाबाजार के जिलाध्यक्ष संतोष यदु के नेतृत्व में शिवसैनिको….

संतोष यदु

शिवसेना बलौदाबाजार के जिलाध्यक्ष संतोष यदु के नेतृत्व में शिवसैनिको ने बलौदाबाजार के गाडन चौंक में शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर मनाना ।

लोकेशन बलोदा बाजार रिपोर्टर विजय साहूशिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे के बताए रस्तो पर चलते रहेंगे :- संतोष यदु

शिवसेना बलौदाबाजार के जिलाध्यक्ष संतोष यदु के नेतृत्व में शिवसैनिको ने बलौदाबाजार के गाडन चौंक में शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर मनाना । जिलाध्यक्ष संतोष यदु ने इस अवसर पर आमजनो को संबोधित करते हुए बताया की शिवसेना राष्ट्रीय पार्टी हैं जिनका निर्माण महाराष्ट्र में आमजनो को उनका हक अधिकार दिलाने के लिए किया गया था। बाल ठाकरे से प्रेरित होकर शिवसेना के राज्य प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने ठिक आज ही के दिन 14 जुलाई को 38 वर्ष पहले अपने कुछ मित्रो के साथ शिवसेना छत्तीसगढ़ की स्थापना छत्तीसगढ़ में किया तब से उनके नेतृत्व में शिवसैनिकों ने पुरे प्रदेश भर में पद यात्रा कर सदस्यता अभियान चलाया और लाखो लोगों को शिवसेना में जोड़कर कई बार उस समय के तत्कालिन राजधानी भोपाल में धरना प्रदर्शन कर हजारो शिवसैनिको के साथ देश की राजधानी पहुंचे और छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाने प्रमुख रूप से माँग करते हुए अर्धनग्न प्रदर्शन किया तब जाकर छत्तीसगढ़ अलग राज्य बन पाया था। इसी प्रकार शिवसेना ने लगातार कई आंदोलन कर आमजनो को उनका हक अधिकार दिलाया और आज भी लगातार दिला रही हैं । वही कार्यक्रम में बलौदाबाजार जिले के सभी ब्लाँको व नगरो से शिवसैनिक व पदाधिकारी हजारो की संख्या में शामिल हुए जिनमें प्रमुख रूप से जिला महासचिव मनहरण साहू, भीखम यदु, ओमकार वर्मा, सचिव ईश्वर प्रसाद निषाद, राजेश घृतलहरे , शिवचंद निर्मलकर , उपाध्यक्ष मनोज यदु , रामसिंह सोनवानी, रोहित देवांगन, गंगोत्री साहू, बेमेतरा उपाध्यक्ष रामचरण वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मेलन यादव, खिलेंद्र सेन, जीतराम अनंत, गिरजा यादव , लोकेश्वरी चौहान, रामप्यारी निषाद, भाटापारा विधानसभा अध्यक्ष सीमा देवांगन, ब्लाक अध्यक्षो में बलौदाबाजार विशाल महिलांगे, सिमगा प्रकाश पाल, तिल्दा-नेवरा बद्री प्रसाद वर्मा, भाटापारा राजेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष मनीष पटेल, केशवराम साहू, कामता प्रसाद निर्मलकर, शंकर ध्रुव, दिपक वर्मा, टीकाराम पाल, हरिओम विश्वकर्मा,गोवर्धन यदु, नरेश साहू, नेतराम निषाद, शिवम् मानिकपुरी,नरेश वर्मा, दिनेश यादव, आत्माराम नेताम,दानी साहू, लेखपाल देवांगन, जितेंद्र साहू, हरिश वैष्णव, राजू पाल,भीखम साहू, दिलेश्वर साहू, इंदल कुमार सिंह, चुरावन, दिनु, दसरु ध्रुव, धर्मेंद्र ध्रुव, मनोज यदु, मनीष बारले आदि शिव सैनिक उपस्थित थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *