खबर कानपुर देहात से है जहां महिला पीड़ित पूनम राजपूत अपने परिवार समेत कई वर्षों से शासन-प्रशासन से न्याय के लिए लगा रही थी चक्कर जिस चक्कर में 140 प्रार्थना पत्र हुए एकत्रित जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते नहीं मिल पा रहा था न्याय दबंगों की दबंगई एवं अधिकारियों की लापरवाही के चलते पीड़िता समेत परिवार वर्षो से था परेशान पीड़िता परिवार समेत पहुंची जिला अधिकारी नेहा जैन के कार्यालय कार्यालय पहुंच आमरण अनशन का दिया प्रार्थना पत्र मामला बढ़ता देख जिलाधिकारी नेहा जैन ने मामले का लिया संज्ञान मामला संज्ञान लेते ही जिम्मेदार अधिकारियों को लगाई फटकार जिलाधिकारी द्वारा मामले का संज्ञान लेते ही तहसील प्रशासन आया हरकत में आनन फानन SDM रमेश कुमार डेरापुर एवं SO शिव नारायण सिंह थाना मंगलपुर मौके पर पहुंच पीड़िता को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए अपनी भूमि पर निर्माण कार्य को चालू करवाने का दिया आश्वासन वही SDM डेरापुर द्वारा बताया गया कि प्लाट पर कब्जे का दावा कर रहे जितेंद्र सिंह एवं उनके सहयोगी गणों के अभिलेख व दावा निराधार है वही पीड़िता को निर्माण करने हेतु अस्वाशन दिया मौके पर SDM रमेश कुमार डेरापुर एवं S.O शिवनारायण सिंह थाना मंगलपुर मौजूद रहे बरसो बाद न्याय मिलने पर पीड़ित महिला ने ईश्वर के समक्ष 140,प्रार्थना पत्रों को रख पूजा अर्चना कर मोदी और योगी समेत जिलाधिकारी नेहा जैन को भी धन्यवाद किया पूरा मामला कानपुर देहात की तहसील डेरापुर के झींझक कस्बे का है
Posted inuttarpradesh