विदिशा – प्राचीन मूर्तियां निकलने का मामला गर्माया SDM ने मौके पर जाकर की जांच शासन को सोपेंगे…

ग्यारसपुर के मानसरोवर तालाब की पहाड़ी पर बने बीजासन माता मंदिर के पीछे मूर्तियां मिलने का मामला गर्मा गया है । उल्लेखनीय है कि रंगपंचमी के दिन ग्यारसपुर के ग्रामीणों को प्राचीन मूर्तियां मिली थी, जिसकी सूचना पुरातत्व विभाग को दी गई थी, जिसकी जांच की जा रही है । ग्यारसपुर के SDM तन्मय वर्मा , तहसीलदार सिद्धांत सिंह सिंगला में मौके पर जाकर मुआयना किया, और प्राचीन मूर्ति और उसके आसपास पड़े हुए आकृति बने पत्थरों को देखा, जहां एक विशाल शिला मिली, जिसमें मूर्ति बनी हुई है, वह उल्टी पड़ी हुई है, जिस कारण मूर्ति की पहचान नहीं हो पाई, उसे सीधा करके देखने की आवश्यकता है, वहां एक फ़िट से अधिक के प्राचीन मूर्ति का सिर पाया गया, जिसका धड़ अभी नहीं मिला है, ग्रामीणों ने कहा कि यदि विशेषज्ञों की मौजूदगी में खुदाई की जाए तो और भी पूरा संपदा मिल सकती है। Sdm तन्मय वर्मा ने बताया कि यहां किसी बड़े मन्दिर होने की संभावना है जो नष्ट हो गया है, खुदाई होने पर और मूर्तियां मिल सकती है । शासन को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी जाएगी

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *